Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीत कर हारने का मजा देखते हैं लोग अपनी कमी को कहाँ

जीत कर हारने का मजा देखते हैं
लोग अपनी कमी को कहाँ देखते हैं

हैं बनाते सभी ख्वाब मे इक महल तो
हकीकत की बस्ती कहाँ देखते हैं

अदम से सफर जिसका शुरु हुआ हैं
वो लोग उँची मंजिल यहाँ देखते हैं

जिनके तलवे घिसे हों सदा चलते चलते
वो लोग आईना को कहाँ छोड़ते हैं

अंधियों मे बनाया हो जिसने घरौंदा
हौसलों की उड़ानें कहाँ छोड़ते हैं
राजीव #rajeev#samandarspeaks
जीत कर हारने का मजा देखते हैं
लोग अपनी कमी को कहाँ देखते हैं

हैं बनाते सभी ख्वाब मे इक महल तो
हकीकत की बस्ती कहाँ देखते हैं

अदम से सफर जिसका शुरु हुआ हैं
वो लोग उँची मंजिल यहाँ देखते हैं

जिनके तलवे घिसे हों सदा चलते चलते
वो लोग आईना को कहाँ छोड़ते हैं

अंधियों मे बनाया हो जिसने घरौंदा
हौसलों की उड़ानें कहाँ छोड़ते हैं
राजीव #rajeev#samandarspeaks