तुम ही हो मेरी जीवन बगिया के वसंत आये हो जब से जीवन में मेरे महक रहा मेरा अंग-प्रत्यंग लेती हूँ उच्छवास जब बाहों में तुम्हारी खिल उठता है मेरा मन-कमल तुम हो साथ तो इठलाती हूँ यौवन पर अपने झेल लेती हूँ थपेड़े हर मौसम के संग तुम्हारे बने रहना यूँ ही तुम सदा साथ मेरे कुसुमित बना रहे मेरा जीवन हर पल यूँ ही तुम्हारे प्रेम सहारे तुम ही हो मेरी जीवन-बगिया के वसंत तुमसे ही महकता मेरा जीवन हर पल हर क्षण...! Muनेश...Meरी✍️🌹 मेरा हर मौसम तुमसे। #वसंतपंचमी #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi