उसके हाथ मेरे हाथ पर थे और उसके चेहरे पर जन्नत का नूर था हम उनके और करीब आ गए उसमें उनके खिलते हुए हुस्न का क़सूर था वोह शर्मा गए हमारी बाहों में आ कर उनके दिल में हमारे लिए प्यार जरूर था किस्से कहानियां अब इश्क़ के अफ़साने बन गए उनका दिल अब हमारे नाम से मशहूर था भूला बैठे सारी कायनात को देख कर उनकी आंखों में चढ़ा जो हम पर उनकी मोहब्बत का फ़ितूर था 🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji 💘 मेरा प्यार , तेरा इज़हार 💘 चलो आज भरी महफ़िल एक वादा करते है जितनी मोहब्बत करते अपनी ज़िन्दगी से उससे थोड़ा ज़्यादा करते है ।।