इश्क़ आज भी है मगर इश्क़ आज भी है मगर अब पहले जैसी बात नहीं, दूर हुए एक-दूजे से शायद दोनों की गलती थी कहीं न कहीं। आओ मांग ले एक दूसरे से माफ़ी ज्यादा कुछ न बिगड़ी है बात अभी, बढ़ती चली जाएँगी दूरियां दोनों में न होगी जब बात कभी। #IshqAajBhiHaiMagar #इश्क़ आज भी है मगर