Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में ............जो लगे कि, वो आपके लिए कुछ कर

जीवन में
............जो लगे कि,
वो आपके लिए कुछ कर सकता है,
पर
 हकीकत तो ये ही है कि,
यहां कोई किसी के लिए नहीं है और 
न ही,
कोई कुछ कर ही सकता हैं,
पर ,
गुरू और मात-पिता की बात अलग है,
ये वो होते है जो हमारे ,शिक्षा ,लक्ष्य और संपूर्ण.... सफल जीवन की नींव हैं,

पर
 इनके अलावा हकीकत में ,
आज तो और भी ,
किसी की आश-उम्मीद तक भी नहीं करना चाहिए और न ही करना ही है ,
क्योंकि भाई .....फालतू में समय व्यर्थ ही , क्यों करनी हैं ।।।।।।

बाकी,जीवन की रीत तो ये तो है ही,
कि गर success हो जाओ ,गर कभी काबिल बन जाओ ,और तो और ,
गर दौलत बेसुमार हो जाए तो ,
इंसानों-पशु-पक्षियों-तथा-साधुओं व प्रकृति की सेवा करो ,,,
और 
    ""इंसानियत को
................... समाज का प्रेरणा बनाओ" ....।।।।।।

©Captain Priyanshu बातें:-  जो हकीकत की ।।।।
जीवन में
............जो लगे कि,
वो आपके लिए कुछ कर सकता है,
पर
 हकीकत तो ये ही है कि,
यहां कोई किसी के लिए नहीं है और 
न ही,
कोई कुछ कर ही सकता हैं,
पर ,
गुरू और मात-पिता की बात अलग है,
ये वो होते है जो हमारे ,शिक्षा ,लक्ष्य और संपूर्ण.... सफल जीवन की नींव हैं,

पर
 इनके अलावा हकीकत में ,
आज तो और भी ,
किसी की आश-उम्मीद तक भी नहीं करना चाहिए और न ही करना ही है ,
क्योंकि भाई .....फालतू में समय व्यर्थ ही , क्यों करनी हैं ।।।।।।

बाकी,जीवन की रीत तो ये तो है ही,
कि गर success हो जाओ ,गर कभी काबिल बन जाओ ,और तो और ,
गर दौलत बेसुमार हो जाए तो ,
इंसानों-पशु-पक्षियों-तथा-साधुओं व प्रकृति की सेवा करो ,,,
और 
    ""इंसानियत को
................... समाज का प्रेरणा बनाओ" ....।।।।।।

©Captain Priyanshu बातें:-  जो हकीकत की ।।।।

बातें:- जो हकीकत की ।।।। #विचार