Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप दोनों मेरी धड़कन हों । दोनों के बिना कोई वजूद न

आप दोनों मेरी धड़कन हों । दोनों के बिना कोई वजूद ना मेरा । धरती पर कोई इतना प्यार कर सकता है हैरान हु ,मैं । मुझ को नहीं मालूम नील गगन के ऊपर भगवान हैं की नहीं l हां मैं इतना जरूर कहूं कि मैंने धरा पर भगवान के दर्शन किए हैं । वो तुमने भी किए होंगे ,चलो क्यों ना हम सब मिल -जुल के इन भगवानों को नमन करे ।

©अनामिका #भगवान धरा पर है।
आप दोनों मेरी धड़कन हों । दोनों के बिना कोई वजूद ना मेरा । धरती पर कोई इतना प्यार कर सकता है हैरान हु ,मैं । मुझ को नहीं मालूम नील गगन के ऊपर भगवान हैं की नहीं l हां मैं इतना जरूर कहूं कि मैंने धरा पर भगवान के दर्शन किए हैं । वो तुमने भी किए होंगे ,चलो क्यों ना हम सब मिल -जुल के इन भगवानों को नमन करे ।

©अनामिका #भगवान धरा पर है।