Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालात है मुश्किल घरों में हम कैद है चाह है बहुत मग

हालात है मुश्किल घरों में हम कैद है
चाह है बहुत मगर, चाहत हमारी कैद है l

हवा चल रही है चारों दिशाओं से
साँस ले रहे हम, मगर आस हमारी कैद है l

आरती हो रही, अज़ान भी हो रहा 
भगवान सब कुछ देख रहा, मगर भक्त ही कैद है l

सड़के है वीरान, शहर है सुनसान
नजारे हम देख रहे, नजरे हमारी कैद है l

साथ है सबके,  खौफ भरा है दिलों में
अपनों के साथ जी रहे, मगर अपनेपन से कैद है l

फोन पर जान लेते हैं हाल चाल हम 
बात बहुत होती,मगर ज़ज्बात हमारे कैद है l

थम गई है ये घटा, बादल भी है परेशान 
रो रहा वो जमीन के लिए मगर ,आंसू उसके कैद है l

मौसम बदल रहे है, करवट ले रहा आसमाँ 
तूफान चल रहा मगर उफान हमारे कैद है l

चहक रहे पक्षी, कर रहे चारों और शोर 
पहरा रहता उन पर, मगर पिंजरा उनका कैद है l

शिखर पर पहुंचने की तमन्नाएं है भरी हुई 
रास्ते तो बहुत है मगर मंजिल हमारी कैद है l

                                                      #nilu        
                          .                  ✍️ नीलेश सिंह #cironashatdown
हालात है मुश्किल घरों में हम कैद है
चाह है बहुत मगर, चाहत हमारी कैद है l

हवा चल रही है चारों दिशाओं से
साँस ले रहे हम, मगर आस हमारी कैद है l

आरती हो रही, अज़ान भी हो रहा 
भगवान सब कुछ देख रहा, मगर भक्त ही कैद है l

सड़के है वीरान, शहर है सुनसान
नजारे हम देख रहे, नजरे हमारी कैद है l

साथ है सबके,  खौफ भरा है दिलों में
अपनों के साथ जी रहे, मगर अपनेपन से कैद है l

फोन पर जान लेते हैं हाल चाल हम 
बात बहुत होती,मगर ज़ज्बात हमारे कैद है l

थम गई है ये घटा, बादल भी है परेशान 
रो रहा वो जमीन के लिए मगर ,आंसू उसके कैद है l

मौसम बदल रहे है, करवट ले रहा आसमाँ 
तूफान चल रहा मगर उफान हमारे कैद है l

चहक रहे पक्षी, कर रहे चारों और शोर 
पहरा रहता उन पर, मगर पिंजरा उनका कैद है l

शिखर पर पहुंचने की तमन्नाएं है भरी हुई 
रास्ते तो बहुत है मगर मंजिल हमारी कैद है l

                                                      #nilu        
                          .                  ✍️ नीलेश सिंह #cironashatdown
nilesh9305510989270

Nilesh Singh

New Creator