Nojoto: Largest Storytelling Platform

"संघर्ष जीवन के" संघर्ष जीवन के, सदा चलते ही रहें

"संघर्ष जीवन के"

संघर्ष जीवन के,
सदा चलते ही रहेंगे,
लेकिन इस संघर्ष के साथ भी,
हर लम्हा खुशी से जी ले तू।

जब से साँस लेना चालू हुआ,
उसी दिन से संघर्ष चालू हुआ,
जिस दिन यह साँसे बंद हो जाएगी,
तब तुम्हारे जीवन का संघर्ष ख़त्म होगा।

कुछ पाना है तो कुछ खोना पड़ता है,
संघर्ष करके अपनी सूझबूझ से,
यह चक्रव्यूह से भरी दुनिया में,
तुझे सफलता का रास्ता खोजना है।

संघर्ष का दूसरा नाम ही जिंदगी है,
यह संघर्ष जैसे एक परीक्षा है जिंदगी की,
अगर मन में हो हौंसला बुलंद,
और तन में हो परिश्रम का बल,
तो मंज़िल पाने से तुम्हें कोई नहीं रोक सकता।

-Nitesh Prajapati  
#collabwithकोराकाग़ज़
#kksc37
#संघर्षजीवनके
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़
"संघर्ष जीवन के"

संघर्ष जीवन के,
सदा चलते ही रहेंगे,
लेकिन इस संघर्ष के साथ भी,
हर लम्हा खुशी से जी ले तू।

जब से साँस लेना चालू हुआ,
उसी दिन से संघर्ष चालू हुआ,
जिस दिन यह साँसे बंद हो जाएगी,
तब तुम्हारे जीवन का संघर्ष ख़त्म होगा।

कुछ पाना है तो कुछ खोना पड़ता है,
संघर्ष करके अपनी सूझबूझ से,
यह चक्रव्यूह से भरी दुनिया में,
तुझे सफलता का रास्ता खोजना है।

संघर्ष का दूसरा नाम ही जिंदगी है,
यह संघर्ष जैसे एक परीक्षा है जिंदगी की,
अगर मन में हो हौंसला बुलंद,
और तन में हो परिश्रम का बल,
तो मंज़िल पाने से तुम्हें कोई नहीं रोक सकता।

-Nitesh Prajapati  
#collabwithकोराकाग़ज़
#kksc37
#संघर्षजीवनके
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़