Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद पर जो नज़र उतरने का दाग़ आया होगा शायद उसी ने

चाँद पर जो नज़र उतरने का दाग़ आया होगा 
शायद उसी ने चाँद को काजल लगाया होगा!

चर्चे आम हो गए हैं उससे मेरी नज़दीकियों के
उसी ने किसी क़िस्से को अख़बार बनाया होगा!

मैंने आईनों से सुना है ज़िक्र उसकी ख़ूबसूरती का
उसी ने आईनों को बोलना सिखाया होगा! #NewJourney3
#Love❤️
चाँद पर जो नज़र उतरने का दाग़ आया होगा 
शायद उसी ने चाँद को काजल लगाया होगा!

चर्चे आम हो गए हैं उससे मेरी नज़दीकियों के
उसी ने किसी क़िस्से को अख़बार बनाया होगा!

मैंने आईनों से सुना है ज़िक्र उसकी ख़ूबसूरती का
उसी ने आईनों को बोलना सिखाया होगा! #NewJourney3
#Love❤️