Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसमां से इक सितारा कूद कर मर ही जाएगा बेचारा कूद क

आसमां से इक सितारा कूद कर
मर ही जाएगा बेचारा कूद कर

इश्क़ में टूट हुआ अक्सर यहाँ
देखता ही है दोबारा कूद कर

देखले जो आँख में उनके अगर
मर ही जाएगा नज़ारा कूद कर

और पानी में चमकते चाँद को
तोड़ देता है किनारा कूद कर

घाव भरने गर लगे, दिल बारहा
फिर हरा करता है सारा कूद कर

चाँद महफ़िल में हमारी ओर को
कर रहा कैसा इशारा कूद कर

और बचपन से अभी तक चल रहा
देखिये सिक्का हमारा कूद कर

झाड़ पर चढ़ने लगा मैं भी अगर
दोस्तों ने यूँ उतारा कूद कर

और कैसी कट रही है आपकी
कर रहे है बस गुज़ारा कूद कर

©Dev Sharma #Nojoto 
#gajal 
#shayri 


#WForWriters
आसमां से इक सितारा कूद कर
मर ही जाएगा बेचारा कूद कर

इश्क़ में टूट हुआ अक्सर यहाँ
देखता ही है दोबारा कूद कर

देखले जो आँख में उनके अगर
मर ही जाएगा नज़ारा कूद कर

और पानी में चमकते चाँद को
तोड़ देता है किनारा कूद कर

घाव भरने गर लगे, दिल बारहा
फिर हरा करता है सारा कूद कर

चाँद महफ़िल में हमारी ओर को
कर रहा कैसा इशारा कूद कर

और बचपन से अभी तक चल रहा
देखिये सिक्का हमारा कूद कर

झाड़ पर चढ़ने लगा मैं भी अगर
दोस्तों ने यूँ उतारा कूद कर

और कैसी कट रही है आपकी
कर रहे है बस गुज़ारा कूद कर

©Dev Sharma #Nojoto 
#gajal 
#shayri 


#WForWriters
devsharma2501

Dev Sharma

New Creator