Nojoto: Largest Storytelling Platform

दंश (In Caption) Part - I Ch- 15 इधर दीदी के जाने

दंश
(In Caption)
Part - I Ch- 15 इधर दीदी के जाने का सत्य हम अभी तक स्वीकार भी नहीं कर पाए थे कि अस्पताल से मां के मृत्यु का समाचार मिला; यह परिस्थिति कुछ ऐसी थी जैसे झंझावात और भूकंप एक साथ आ जाएं। मैं हताश सी वहीं बैठ गई, कुछ समझ नहीं आ रहा था, पापा को क्या बताऊं, स्वयं को कैसे संभालूं, मेरा मानसिक संतुलन इस बवंडर में हिल सा गया था।
   आमिर भाई ने मेरा हाथ पकड़ लिया, तब मुझे आभास हुआ कि मेरे जीवन को छोड़कर सृष्टि में सबकुछ सही था; मैं ने उनकी ओर देखा, मुझे नहीं याद उस समय मेरे नेत्रों से अश्रु धार बहे या नहीं...या मैं ने क्या बोला... मुझे नहीं पता... मुझे सबकुछ शुन्य सा लग रहा था... अपना अस्तित्व भी मुझे निरर्थक सा लग रहा था।
   मैं पूरे रास्ते चुपचाप बैठी हुई थी, घर पहुंच कर भी मुझे यह साहस नहीं हुआ कि मैं कुछ बोलती। मेघा, अनु दीदी और अक्षत भैया पहले ही आ गए थे, मुहल्ले के और भी लोग आ गए थे। पता नहीं मुझे क्या समझ आया;मैं ने आमिर भाई को साथ लिया और अस्पताल की ओर निकल पड़ी, वहां पहुंच कर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर मैं मां को लेकर घर की ओर निकल गई।

_____________________________

"हां सर हमने नशे में उसके साथ.....सर हमारी सच में कोई प्लानिंग नहीं थी"
दंश
(In Caption)
Part - I Ch- 15 इधर दीदी के जाने का सत्य हम अभी तक स्वीकार भी नहीं कर पाए थे कि अस्पताल से मां के मृत्यु का समाचार मिला; यह परिस्थिति कुछ ऐसी थी जैसे झंझावात और भूकंप एक साथ आ जाएं। मैं हताश सी वहीं बैठ गई, कुछ समझ नहीं आ रहा था, पापा को क्या बताऊं, स्वयं को कैसे संभालूं, मेरा मानसिक संतुलन इस बवंडर में हिल सा गया था।
   आमिर भाई ने मेरा हाथ पकड़ लिया, तब मुझे आभास हुआ कि मेरे जीवन को छोड़कर सृष्टि में सबकुछ सही था; मैं ने उनकी ओर देखा, मुझे नहीं याद उस समय मेरे नेत्रों से अश्रु धार बहे या नहीं...या मैं ने क्या बोला... मुझे नहीं पता... मुझे सबकुछ शुन्य सा लग रहा था... अपना अस्तित्व भी मुझे निरर्थक सा लग रहा था।
   मैं पूरे रास्ते चुपचाप बैठी हुई थी, घर पहुंच कर भी मुझे यह साहस नहीं हुआ कि मैं कुछ बोलती। मेघा, अनु दीदी और अक्षत भैया पहले ही आ गए थे, मुहल्ले के और भी लोग आ गए थे। पता नहीं मुझे क्या समझ आया;मैं ने आमिर भाई को साथ लिया और अस्पताल की ओर निकल पड़ी, वहां पहुंच कर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर मैं मां को लेकर घर की ओर निकल गई।

_____________________________

"हां सर हमने नशे में उसके साथ.....सर हमारी सच में कोई प्लानिंग नहीं थी"
anewdawn6868

A NEW DAWN

New Creator