Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है इसलिए अक्

उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है
इसलिए अक्सर वो मेरी नजर उतारा करती है।
घुमा कर लौ सात बार मेरे ऊपर से
फिर उसे अपनी चप्पल से मारा करती है
लगा कर फिर काला टीका मेरे माथे पर
फिर से छुप छुप कर मुझे निहारा करती है।

©अंकुरनामा
  #happypromiseday 
उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है
इसलिए अक्सर वो मेरी नजर उतारा करती है।
घुमा कर लौ सात बार मेरे ऊपर से
फिर उसे अपनी चप्पल से मारा करती है
लगा कर फिर काला टीका मेरे माथे पर
फिर से छुप छुप कर मुझे निहारा करती है। #अंकुरनामा

#happypromiseday उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है इसलिए अक्सर वो मेरी नजर उतारा करती है। घुमा कर लौ सात बार मेरे ऊपर से फिर उसे अपनी चप्पल से मारा करती है लगा कर फिर काला टीका मेरे माथे पर फिर से छुप छुप कर मुझे निहारा करती है। #अंकुरनामा

189 Views