रास्ते कभी नहीं बताते कहाँ तक तुम आ गए मंज़िलें ही बताती हैं कहाँ थे और कहाँ पहुँच गए उलझनें राह नहीं सुझातीं सुलझ आगे बढ़ने की विचार शक्ति है यह तो दिये को सूर्य बना ही देती बढ़ते क़दम रुक जाएं अगर लक्ष्य का स्मरण राह देता है पहुँचना तो अकेला ही होता है भरोसा औरों का साथ होता है लगता कभी थक-हार गए हो किस्मत को प्रबल मान रहे हो कर्म के महत्व का तब मान रखना अपने धरा अवतरण का ध्यान रखना 🌹 #mनिर्झरा 06/10/2020 Copyright protected ©️®️ #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqlifelessons #yqlife