Nojoto: Largest Storytelling Platform

हसरतें पूरी कर लूं मैं अपने कुछ पहर तो रुक जा, जीव

हसरतें पूरी कर लूं मैं अपने कुछ पहर तो रुक जा,
जीवन भर सर उठाने नहीं दिया एक पहर तो झुक जा,
हर मोड़ पे तोड़ता आया है तू बस एक पल तो टूट जा,
एक बार यूं मेरा कहा मान ले फिर चाहे मर्जी रूठ जा,
मैंने खुशियों का कर्ज लिया है सांसों को गिरवी है टांगा,
तुही बता हसरतों के वास्ते कुछ ज्यादा तो नहीं मांगा।

दो पल ठहर जा मैं कुछ अपने रिश्तों को पूरा करूंगा,
जीवन भर लकीरें सुनी थी मैं चाहत का रंग भरूंगा,
अब तक तो एकाकी रहा पर चार कंधो पर तो मारूंगा,
तू कुछ पल देदे मुझको फिर मैं तेरे साथ चलूंगा,
किस गफलत पे तूने मुझको है रस्सी पे टांगा,
तूही बता दोस्ती के वास्ते कुछ ज्यादा तो नहीं मांगा।

जरा सोच मेरे बाद मेरी जननी का क्या हाल होगा,
हर बात सांसों पे बदनाम बस तेरा ही नाम होगा,
पित्रिभक्त हूं कैसे बर्दाश्त उनकी आंखो में नमी होगा,
फिर भी अगर चाहे तो कर ले इन सबके साथ धोखा,
तू मुझको बता मैंने कौन सा है लक्ष्मण रेखा लांघा,
तूही बता अपनों के वास्ते कुछ ज्यादा तो नहीं मांगा। ज़्यादा तो नहीं माँगा है
तुझ से ज़िंदगी

Collab करें YQ Didi के साथ।

#ज़्यादातोनहींमाँगा
#collab 
#yqdidi  #YourQuoteAndMine
हसरतें पूरी कर लूं मैं अपने कुछ पहर तो रुक जा,
जीवन भर सर उठाने नहीं दिया एक पहर तो झुक जा,
हर मोड़ पे तोड़ता आया है तू बस एक पल तो टूट जा,
एक बार यूं मेरा कहा मान ले फिर चाहे मर्जी रूठ जा,
मैंने खुशियों का कर्ज लिया है सांसों को गिरवी है टांगा,
तुही बता हसरतों के वास्ते कुछ ज्यादा तो नहीं मांगा।

दो पल ठहर जा मैं कुछ अपने रिश्तों को पूरा करूंगा,
जीवन भर लकीरें सुनी थी मैं चाहत का रंग भरूंगा,
अब तक तो एकाकी रहा पर चार कंधो पर तो मारूंगा,
तू कुछ पल देदे मुझको फिर मैं तेरे साथ चलूंगा,
किस गफलत पे तूने मुझको है रस्सी पे टांगा,
तूही बता दोस्ती के वास्ते कुछ ज्यादा तो नहीं मांगा।

जरा सोच मेरे बाद मेरी जननी का क्या हाल होगा,
हर बात सांसों पे बदनाम बस तेरा ही नाम होगा,
पित्रिभक्त हूं कैसे बर्दाश्त उनकी आंखो में नमी होगा,
फिर भी अगर चाहे तो कर ले इन सबके साथ धोखा,
तू मुझको बता मैंने कौन सा है लक्ष्मण रेखा लांघा,
तूही बता अपनों के वास्ते कुछ ज्यादा तो नहीं मांगा। ज़्यादा तो नहीं माँगा है
तुझ से ज़िंदगी

Collab करें YQ Didi के साथ।

#ज़्यादातोनहींमाँगा
#collab 
#yqdidi  #YourQuoteAndMine
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator