Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा साथ भी कितना जरूरी है जैसे राह के बिना मंजिल

तेरा साथ भी कितना जरूरी है
जैसे राह के बिना मंजिल अधूरी है

तेरा साथ भी उतना जरूरी है
जैसे जीने के लिए साँसे जरूरी हैं

क्या हुआ पल दो पल तुझसे खफा हुआ
नफरत भी जरूरी थी प्यार भी जरूरी है

कभी नजदीकियां तो कभी दूरी हैं
तुझसे दूर रह नहीं सकता, साथ तेरे जिंदगी जीनी पूरी है

©Santosh Narwar Aligarh
  #nojoto#sath#tere#jeeni#jindagi#poori#hai