माँ का आँचल दिल चाहता है बस, माँ के आँचल में छिप जाना, बड़ा ही उलझा हुआ है, ये ज़िन्दगी का ताना बाना। इसको सुलझाते-2, हम हो गए हैं बहुत ही परेशान, भूल जाओ हमारा वजूद, करने दो हमें थोड़ा आराम। माँ का आँचल ही है, हमारा वफादार, कभी नही रहने देता है हमें दुखी और लाचार, उढ़ेल देता है हम पर, ढेर सारा प्यार और दुलार, ज़िन्दगी के थप्पेड़ो से देता है आखिरकार, कुछ करार। #MaaKaAanchal