Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी बहन कि शादी थी। मैं उसके साथ शॉपिंग करने के ल

मेरी बहन कि शादी थी। मैं उसके साथ शॉपिंग करने के लिए पैदल ही निकाल गई। मैं थक गई थी, इसी कारण हमने रिक्शा कर लिया।२० रूपए देने तय हुए। जहां से शॉपिंग करनी थी वहीं रिक्शे वाले भैया ने उतार दिया और मैंने २० रूपए दे दिए। रिक्शे वाले भैया बोले ३० रूपए तय हुए थे। मुझे उनकी बात सुन कर गुस्सा आ गया,२० रूपए कह कर ३० मांग रहे हो।मैने उनके साथ बुरा व्यवहार किया।वो मेरी बाते सुन कर चले गए।बाद में जब मेरी बहन ने बताया कि ३० रूपए देना ही तय हुआ था,तुम्हे ही गलत सुनाई दिया होगा।वो सही कह रहे थे।उस समय मुझे अपने व्यवहार पर गुस्सा आया।
अगले दिन रिक्शे वाले भैया को ढूंढ कर बचे हुए १० रूपए दिए।और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।

©Deepika Kohli #pashchatap #life #Sorry #Marriage #Mood 

#GaneshChaturthi
मेरी बहन कि शादी थी। मैं उसके साथ शॉपिंग करने के लिए पैदल ही निकाल गई। मैं थक गई थी, इसी कारण हमने रिक्शा कर लिया।२० रूपए देने तय हुए। जहां से शॉपिंग करनी थी वहीं रिक्शे वाले भैया ने उतार दिया और मैंने २० रूपए दे दिए। रिक्शे वाले भैया बोले ३० रूपए तय हुए थे। मुझे उनकी बात सुन कर गुस्सा आ गया,२० रूपए कह कर ३० मांग रहे हो।मैने उनके साथ बुरा व्यवहार किया।वो मेरी बाते सुन कर चले गए।बाद में जब मेरी बहन ने बताया कि ३० रूपए देना ही तय हुआ था,तुम्हे ही गलत सुनाई दिया होगा।वो सही कह रहे थे।उस समय मुझे अपने व्यवहार पर गुस्सा आया।
अगले दिन रिक्शे वाले भैया को ढूंढ कर बचे हुए १० रूपए दिए।और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।

©Deepika Kohli #pashchatap #life #Sorry #Marriage #Mood 

#GaneshChaturthi