Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के हर मौसम में वो राहतों सा पूछा उसने क्यों

जिंदगी के हर मौसम में वो राहतों सा
पूछा उसने क्यों ना हो सकूं में चाहतो सा,
कैसे समझाऊं उसे चाहते बन जाती है
कई बार धूप और बारिशो का हिस्सा
तो कभी बन कर रह जाती है बस 
एक बीती मौसम का किस्सा,
पर राहते रहती है ताउम्र
सुनती हुई मेरा हर तजुर्बा
समझती हुई मेरा आधा पूरा किस्सा,
जिसके सहारे कहानी मैं लिखता रहूं
उतना जरूरी वो की जरूरत होकर भी
ना बना सकूं उसे मेरी कहानी का हिस्सा। 🧡📙📙🧡
#uniqueperson #supportsystem #specialperson #friendship #love #life #hindipoems #grishmapoems
जिंदगी के हर मौसम में वो राहतों सा
पूछा उसने क्यों ना हो सकूं में चाहतो सा,
कैसे समझाऊं उसे चाहते बन जाती है
कई बार धूप और बारिशो का हिस्सा
तो कभी बन कर रह जाती है बस 
एक बीती मौसम का किस्सा,
पर राहते रहती है ताउम्र
सुनती हुई मेरा हर तजुर्बा
समझती हुई मेरा आधा पूरा किस्सा,
जिसके सहारे कहानी मैं लिखता रहूं
उतना जरूरी वो की जरूरत होकर भी
ना बना सकूं उसे मेरी कहानी का हिस्सा। 🧡📙📙🧡
#uniqueperson #supportsystem #specialperson #friendship #love #life #hindipoems #grishmapoems