Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्यक्ति इतना चतुर और चालाक है कि धर्म को राजनीति म

व्यक्ति इतना चतुर और चालाक है कि धर्म को राजनीति में खींचकर, धर्म को राजनीति से जोड़कर, राजनीति को नीति युक्त बनाने के स्थान पर, धर्म को राजनीति से भी हेय बनाने पर तुला है ताकि एक दिन सब कुछ नष्ट हो जाने पर धर्म को दोष दिया जा सके कि संसार को नष्ट करने में राजनीति का नहीं,धर्म का हाथ है।
धर्म का सीधा सा सरल अर्थ है जो मुझे धारण करना चाहिए और धारण हमेशा उचित कर्तव्य को किया जाता है, हर उचित व करणीय कार्य को धारण किया जाता है। हमें अपने भीतर झांक कर समझ लेना चाहिए कि हम कितने धार्मिक हैं??
राजनीति का भी सीधा सा सरल अर्थ है कि अपनी बात को, अपने कार्य को नीति युक्त साबित कर के हम राज कर सकें। साबित करने में और सचमुच नीतियुक्त होने में कितना अंतर है, यह कौन नहीं जानता??!!

©Anjali Jain
  #Aurora 
धर्म और राजनीति 17.06.23
anjupokharana7639

Anjali Jain

New Creator

#Aurora धर्म और राजनीति 17.06.23 #विचार

209 Views