Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्शन ढूँढन मैं गया दर्शन मिलेया ना कोई झाँक ले खु

दर्शन ढूँढन मैं गया दर्शन मिलेया ना कोई
झाँक ले खुद में "अनाम" सो दर्शन मिल जाई 
तो देवियों और सज्जनों बिना किसी देरी के शुरुआत करते हैं आज की चर्चा। चर्चा का विषय है दर्शन।

दर्शन के दर्शन करने से पहले हम आते हैं कहानी की शुरुआत पर तो कहानी शुरू होती है कल से, जब हम अपने इस प्यारे से yq  पर यूँ ही विचरण कर रहे थे कि दफ़अतन हमें नोटिफिकेशन आती है बेस्ट हिंदी कोट की वैसे तो हमें उनकी नोटिफिकेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह इसलिए कि आज तक हमारा तो कुछ पोस्ट नहीं किया उन्होंने 😂😂
वह भी meme  वाले भैया की तरह हमको कह दिए हैं कि बेटा तुम उस लायक नहीं हो,, खैर इन सब बातों पर कभी और चर्चा करेंगे तो हुआ यूँ कि पोस्ट थी उस मित्र को टैग कीजिए जिसे आप दार्शनिक समझते हैं, अब हम भी फटाफट से कमेंट कर दिए कि भैया हमारी नज़रों में तो सभी दार्शनिक हैं तो उहाँ से रिप्लाई आया कि कुछ को टैग कीजिए 
तो हम पड़ गए असमंजस में  किसको करें और किसको नहीं  🤔🤔
एक को करते हैं तो दूसरा मित्र बुरा मान जाता है
दर्शन ढूँढन मैं गया दर्शन मिलेया ना कोई
झाँक ले खुद में "अनाम" सो दर्शन मिल जाई 
तो देवियों और सज्जनों बिना किसी देरी के शुरुआत करते हैं आज की चर्चा। चर्चा का विषय है दर्शन।

दर्शन के दर्शन करने से पहले हम आते हैं कहानी की शुरुआत पर तो कहानी शुरू होती है कल से, जब हम अपने इस प्यारे से yq  पर यूँ ही विचरण कर रहे थे कि दफ़अतन हमें नोटिफिकेशन आती है बेस्ट हिंदी कोट की वैसे तो हमें उनकी नोटिफिकेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह इसलिए कि आज तक हमारा तो कुछ पोस्ट नहीं किया उन्होंने 😂😂
वह भी meme  वाले भैया की तरह हमको कह दिए हैं कि बेटा तुम उस लायक नहीं हो,, खैर इन सब बातों पर कभी और चर्चा करेंगे तो हुआ यूँ कि पोस्ट थी उस मित्र को टैग कीजिए जिसे आप दार्शनिक समझते हैं, अब हम भी फटाफट से कमेंट कर दिए कि भैया हमारी नज़रों में तो सभी दार्शनिक हैं तो उहाँ से रिप्लाई आया कि कुछ को टैग कीजिए 
तो हम पड़ गए असमंजस में  किसको करें और किसको नहीं  🤔🤔
एक को करते हैं तो दूसरा मित्र बुरा मान जाता है