Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम ना दो जवाब अब मैं सवाल नहीं करता तुम डर

White तुम ना दो जवाब अब मैं सवाल नहीं करता 
तुम डरना नहीं मुझसे, मैं बवाल नहीं करता

वक़्त बर्बाद नहीं करता उन बीते पलों को याद कर के 
भूल गया हर वो बात, अब उन पर मलाल नहीं करता

कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम 
तुम्हे याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता

अब मिलने लगा हूँ हर शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे 
तुम्हारी वजह से अब अपने रिश्ते खराब नहीं करता

बेफिजूल है 'बेफ़िज़ूलियत' को अपनी बातें समझाना 
तुम पर ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।।

©Ashvani Kumar कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम
White तुम ना दो जवाब अब मैं सवाल नहीं करता 
तुम डरना नहीं मुझसे, मैं बवाल नहीं करता

वक़्त बर्बाद नहीं करता उन बीते पलों को याद कर के 
भूल गया हर वो बात, अब उन पर मलाल नहीं करता

कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम 
तुम्हे याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता

अब मिलने लगा हूँ हर शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे 
तुम्हारी वजह से अब अपने रिश्ते खराब नहीं करता

बेफिजूल है 'बेफ़िज़ूलियत' को अपनी बातें समझाना 
तुम पर ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।।

©Ashvani Kumar कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम