करोगी मोहब्बत तो ये घर भी छोड़ना होगा हमारे साथ तुम्हें ये शहर भी छोड़ना होगा टूट जाएगा जब घरवालो से रिश्ता, माँ के हाथो से निवालो का रिश्ता अंजान शहर में ये बुखार भी मर जाएगा (प्यार का ) भूख लगेगी तो प्यार भी मर जाएगा बुलाएँगे तुम्हे घर वाले तो अपने घर लौट जाओगी हमें ठुकरा कर तुम अपने शहर लौट जाओगी फ़िर हम पर आएगा तुम्हें बहकाने का इल्जाम क्योंकि लड़कियों पर नहीं आता भगाने का इल्जाम फँस जाएंगे हम जमाने के चक्कर में जिंदगी गुजर जायेगी थाने के चक्कर में उम्र गुजरे जेल में ऐसी नौबत ही क्यों आये हम चाहते ही नहीं की मोहब्बत हो जाए...! ©Sk. Raja करोगी मोहब्बत तो ये घर भी छोड़ना होगा हमारे साथ तुम्हें ये शहर भी छोड़ना होगा टुट जाएगा जब घरवालो से रिश्ता, माँ के हाथो से निवालो का रिश्ता अंजान शहर में ये बुखार भी मर जाएगा (प्यार का ) भूख लगेगी तो प्यार भी मर जाएगा बुलाएँगे तुम्हे घर वाले तो अपने घर लौट जाओगी हमें ठुकरा कर तुम अपने शहर लौट जाओगी