Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी तो तुम भी मेरा कहा मान जाओ हमें यूॅं न सताओ, क

कभी तो तुम भी मेरा कहा मान जाओ हमें यूॅं न सताओ,
कभी तो तुम भी और करीब आओ हमें यूॅं ना तरसाओ।

शाम ओ पहर इंतजार कर करके थक गयी हैं अखियाॅं,
दिन ना सही मेरी रातों को ही रंगीन बनाने आ जाओ।

हर एक गुजरती साॅंस के साथ उम्र भी ढलती जा रही है,
उम्र के इस पड़ाव पर ही एक उम्र संग बिताने आ जाओ।

दिल ने एतबार किया है तुमपे और प्यार किया है तुमसे,
बेचैन और बेकरार दिल को करार दिलाने ही आ जाओ।

दिल की हर धड़कन हर पल तेरा ही नाम लेती रहती है,
मेरी धड़कनों को अपने प्यार का यकीं दिलाने आ जाओ।  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1050 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
कभी तो तुम भी मेरा कहा मान जाओ हमें यूॅं न सताओ,
कभी तो तुम भी और करीब आओ हमें यूॅं ना तरसाओ।

शाम ओ पहर इंतजार कर करके थक गयी हैं अखियाॅं,
दिन ना सही मेरी रातों को ही रंगीन बनाने आ जाओ।

हर एक गुजरती साॅंस के साथ उम्र भी ढलती जा रही है,
उम्र के इस पड़ाव पर ही एक उम्र संग बिताने आ जाओ।

दिल ने एतबार किया है तुमपे और प्यार किया है तुमसे,
बेचैन और बेकरार दिल को करार दिलाने ही आ जाओ।

दिल की हर धड़कन हर पल तेरा ही नाम लेती रहती है,
मेरी धड़कनों को अपने प्यार का यकीं दिलाने आ जाओ।  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1050 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।