Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे देश पर इक अजीब, सनक सवार है, मुफ्त मे हर आदम

हमारे देश पर इक अजीब, सनक सवार है,
मुफ्त मे हर आदमी ,बनता  सलाहकार है।
हर आदमी बनता मिलेगा , चाराग़र यहाँ ,
उसकी ही  हर सलाह मानो, ग़मग़ुसार है ।
बनता है हर कोई रहबर, इस दावे के साथ,
जो उसने कहा , मानो वही, जीवन का सार है।
ख़ुद तो मियाँ मांगते, बाहर खड़े दरवेश ,
इसी उक्ती मे छिपा, हमारा क़िरदार  है।
लिखने की सनक मे, न चढ जाए,"फिराक़",
पर- उपदेश, कुशल- बहुतेरे ,का जो बुखार है।— % & 

 नमस्कार लेखकों! 🌺

आज का WOTD (Word Of The Day)— सलाह or advice.

🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।
हमारे देश पर इक अजीब, सनक सवार है,
मुफ्त मे हर आदमी ,बनता  सलाहकार है।
हर आदमी बनता मिलेगा , चाराग़र यहाँ ,
उसकी ही  हर सलाह मानो, ग़मग़ुसार है ।
बनता है हर कोई रहबर, इस दावे के साथ,
जो उसने कहा , मानो वही, जीवन का सार है।
ख़ुद तो मियाँ मांगते, बाहर खड़े दरवेश ,
इसी उक्ती मे छिपा, हमारा क़िरदार  है।
लिखने की सनक मे, न चढ जाए,"फिराक़",
पर- उपदेश, कुशल- बहुतेरे ,का जो बुखार है।— % & 

 नमस्कार लेखकों! 🌺

आज का WOTD (Word Of The Day)— सलाह or advice.

🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।