Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वो बाप कहलाता है" खुद फटी बनियान पहनकर, तुम्हें

"वो बाप कहलाता है"

खुद फटी बनियान पहनकर, तुम्हें lives की जींस दिलाता है
खुद की पैड फोन चलाता , तुम्हें स्मार्ट फ़ोन दिलाता है 
वो  महान इंसान ,बाप कहलाता  है
***********************************
सुबह 8बजे ड्यूटी गया, रात 10 बजे घर  आता हैं
तुम्हारे सुख चैन के लिए, हर सुख चैन भूल जाता है
तुम्हारे रोटी के चक्कर में, सबके हर  बात डांट को सह जाता है
वो  महान इंसान ,बाप कहलाता  है
***********************************
मां तो अपने प्यार को प्रदर्शित कर देती है, जो प्यार न दिखा पाए वो बाप होता है
डाटता है  बोलता है मारता है , तुम पर खिसियाता है
तुम्हें मारकर खुद अकेले में रोता है, बाद में पश्चता है
वो  महान इंसान ,बाप कहलाता  है
***********************************
तुम्हारी पढ़ाई के लिए, 16_16 घंटा, ड्यूटी करके घर आता है
खुद बीमार होकर,  पैसा कम होने के कारण दवा नही कराता है
तुम बीमार  हो तो, दवा के लिए कर्ज भी लेकर आता है
सोखा ओझा दवा दारू पता नही क्या क्या करवाता है
तुम्हारे  ठीक होने के लिए, हर लोगो के आगे गिड़गिड़ा है
वो कोई और नहीं, हर सुख देने वाला बाप कहलाता हैं
**********************************
जेब पैसा ना होने पर, बाजार के सारे खिलौने तुम्हें दिलाता है
तुम्हे जो पसंद आए,  वो सारी मिठाइयां खिलाता है
खुद नही खाता  मन नही है कहकर , बहाना  बड़ा बनाता है
वो महान इंसान , बाप कहलाता है
***********************************

(स्व रचित..✍️✍️ Birju)

©Brijesh Kumar Aazadपँछी ravi Pooja Rajbhar Shahid Haroon Rakesh Srivastava
"वो बाप कहलाता है"

खुद फटी बनियान पहनकर, तुम्हें lives की जींस दिलाता है
खुद की पैड फोन चलाता , तुम्हें स्मार्ट फ़ोन दिलाता है 
वो  महान इंसान ,बाप कहलाता  है
***********************************
सुबह 8बजे ड्यूटी गया, रात 10 बजे घर  आता हैं
तुम्हारे सुख चैन के लिए, हर सुख चैन भूल जाता है
तुम्हारे रोटी के चक्कर में, सबके हर  बात डांट को सह जाता है
वो  महान इंसान ,बाप कहलाता  है
***********************************
मां तो अपने प्यार को प्रदर्शित कर देती है, जो प्यार न दिखा पाए वो बाप होता है
डाटता है  बोलता है मारता है , तुम पर खिसियाता है
तुम्हें मारकर खुद अकेले में रोता है, बाद में पश्चता है
वो  महान इंसान ,बाप कहलाता  है
***********************************
तुम्हारी पढ़ाई के लिए, 16_16 घंटा, ड्यूटी करके घर आता है
खुद बीमार होकर,  पैसा कम होने के कारण दवा नही कराता है
तुम बीमार  हो तो, दवा के लिए कर्ज भी लेकर आता है
सोखा ओझा दवा दारू पता नही क्या क्या करवाता है
तुम्हारे  ठीक होने के लिए, हर लोगो के आगे गिड़गिड़ा है
वो कोई और नहीं, हर सुख देने वाला बाप कहलाता हैं
**********************************
जेब पैसा ना होने पर, बाजार के सारे खिलौने तुम्हें दिलाता है
तुम्हे जो पसंद आए,  वो सारी मिठाइयां खिलाता है
खुद नही खाता  मन नही है कहकर , बहाना  बड़ा बनाता है
वो महान इंसान , बाप कहलाता है
***********************************

(स्व रचित..✍️✍️ Birju)

©Brijesh Kumar Aazadपँछी ravi Pooja Rajbhar Shahid Haroon Rakesh Srivastava