गुजरते वक्त के साथ भी गुजर ना पाई, याद है वो रोटियां जो लंच होने से पहले तेरे संग मैंने खाई । याद आता है एक साथ दोनों का एक ही लड़की पर दिल आ जाना, भाई मैं अपनी कोई और देख लूंगा और उसे प्यार से भाभी बुलाना । कितनी खूबसूरत थी जिंदगी की शुरुआत हमारी, दुआ है खुदा से लंबी हो उम्र तुम्हारी ।। ©Kumar Vivek #girlfriendproposeday