जो बीत गया लम्हा उसने हँसाया भी,रूलाया भी जो चला गया ज़िदंगी से उसे भुलाया भी,वो याद आया भी उसने किया था वादा जिसने उसे निभाया भी ज़िदंगी का नाम है चलना उसने हमें ये सिखाया भी जब-जब पूछा ख़ुदा ने क्या है तेरी तमन्ना हमने आँखें बंद कर ली उसने रास्ता हमें दिखाया भी... ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1009 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।