Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लोग कहते हैं हमको ग़लत है हम पर तुम्मे कोन

White 

लोग कहते हैं हमको ग़लत है हम
पर तुम्मे कोनसी खास बात है
अपनी मेहनत से ये मुकाम है हासिल किया
ना देखा कि दिन है या रात है

मुश्किलो में भी सब साथ थे खड़े 
जहां तकलीफ की ना कोई बात है
जलते हैं जो सारे हमसे जल जाने दो
यू तोड़ सके हमें ना उनकी औकात है

अच्छे अच्छे को देखा बुरे को भी जाना
ना छुपी किसीसे कोई भी बात है
मालूम हमें भी है बहुत कुछ लेकिन
उनसे कहना सिर्फ वक्त बर्बाद है....

©Bhupendra Deep hum
#colleagues
White 

लोग कहते हैं हमको ग़लत है हम
पर तुम्मे कोनसी खास बात है
अपनी मेहनत से ये मुकाम है हासिल किया
ना देखा कि दिन है या रात है

मुश्किलो में भी सब साथ थे खड़े 
जहां तकलीफ की ना कोई बात है
जलते हैं जो सारे हमसे जल जाने दो
यू तोड़ सके हमें ना उनकी औकात है

अच्छे अच्छे को देखा बुरे को भी जाना
ना छुपी किसीसे कोई भी बात है
मालूम हमें भी है बहुत कुछ लेकिन
उनसे कहना सिर्फ वक्त बर्बाद है....

©Bhupendra Deep hum
#colleagues