Indian Army Day मजबूरी सबके लिए सबसे दूर रहकर कमाना घर से दूर रहकर भी मुस्कुराना, मेरी मजबूरी है। वरना जी तो मेरा भी चाहता है सबके साथ हँसने का, सबके साथ रहने का, अकेले जब खाना खाता हूँ तो याद सबकी आती है कभी कभी याद करते हुए माँ को, माँ बस ओर नहीं खाऊंगा निकल जाती है। दोस्तों संग वो भाई बहन सा प्यार तो है लेकिन नाराज होकर भी साथ रहना मेरी मजबूरी है। सबके लिए सबसे दूर रहकर कमाना, घर से दूर रहकर भी मुस्कुराना मेरी मजबूरी है। -प्रियंका सिरसवाल #indianarmy #army #armylove #indian #force #poetry #poem #thevillagegirl #priyankasiraswal