Nojoto: Largest Storytelling Platform

घिरी हुई अपने ही सवालों में और उलझ सी गई हुई मैं स

घिरी हुई अपने ही सवालों में
और उलझ सी गई हुई मैं
सोचते सोचते सबकी खुशी
अपनी ख़ुशी खो रही हूँ मैं
कुछ खोया या सब पा लिया मैने?? 
इसकी तलाश में कहीं दूर जा रही हूँ मैं
अगर सब है तो कहाँ है?? 
इन एहसासों की याद धुंधला क्यों गयी हैं?? 
इस अनदेखी परत को मिटाने के लिए
खुद को आज़ाद कर रही हूं मैं।

©@happiness #selfwritten #selfcontent #freedom

#safar
घिरी हुई अपने ही सवालों में
और उलझ सी गई हुई मैं
सोचते सोचते सबकी खुशी
अपनी ख़ुशी खो रही हूँ मैं
कुछ खोया या सब पा लिया मैने?? 
इसकी तलाश में कहीं दूर जा रही हूँ मैं
अगर सब है तो कहाँ है?? 
इन एहसासों की याद धुंधला क्यों गयी हैं?? 
इस अनदेखी परत को मिटाने के लिए
खुद को आज़ाद कर रही हूं मैं।

©@happiness #selfwritten #selfcontent #freedom

#safar
happiness8615

@happiness

New Creator