Nojoto: Largest Storytelling Platform

#KargilVijayDiwas कारगिल की उन चोटियों पर, दुश्मन

#KargilVijayDiwas कारगिल की उन चोटियों पर, 
दुश्मनों को था उन्होंने झुकाया,
हिंद के उन युद्धवीर जवानों ने,
अपने लहू से था तिरंगा फहराया,
माँ भारती के उन योद्धाओं का ,
विजय दिवस पर हो अभिनंदन,
साहस, शौर्य और पराक्रम से वो, 
आॅपरेशन विजय था हुआ सफल, 
मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करके, 
पाक के घुसपेटियों को था खदेड़ा,
घायल वीरों ने हौंसला बुलंद करके, 
अपने लहू से आजादी को था सींचा,
घायल वीरों को अमानुष कष्ट देकर, 
अपने वीरों को पाक ने था ठुकराया,
माँ भारती ने उनको भी था अपनाया, 
उनके रीति-रिवाजों को अपनाकर, 
भारत ने अपनी जमीं में था दफनाया, 
युद्ध नीति की यह पावन गाथा, 
गीता, कुरान, बाईबल ने सिखाया,
अटल ने मित्रता का हाथ अपनाया, 
दुश्मन को धूल चटाने के खातिर, 
आॅपरेश "सफेद सागर "था चलाया, 
जंग जीतकर उन युद्धवीरों ने, 
नाम हिंदुस्तान का विजय पाया। 

-Vimla Choudhary 
26/7/2021

©vks Siyag #kargilvijaydiwas 
#KargilDay 
#KargilDiwas🙏 
#IndianArmy 
#Indian #deshkeveer 
#26july🇮🇳🙏 1999
#nojotopoem❤️ 
#vkssiyag
#KargilVijayDiwas कारगिल की उन चोटियों पर, 
दुश्मनों को था उन्होंने झुकाया,
हिंद के उन युद्धवीर जवानों ने,
अपने लहू से था तिरंगा फहराया,
माँ भारती के उन योद्धाओं का ,
विजय दिवस पर हो अभिनंदन,
साहस, शौर्य और पराक्रम से वो, 
आॅपरेशन विजय था हुआ सफल, 
मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करके, 
पाक के घुसपेटियों को था खदेड़ा,
घायल वीरों ने हौंसला बुलंद करके, 
अपने लहू से आजादी को था सींचा,
घायल वीरों को अमानुष कष्ट देकर, 
अपने वीरों को पाक ने था ठुकराया,
माँ भारती ने उनको भी था अपनाया, 
उनके रीति-रिवाजों को अपनाकर, 
भारत ने अपनी जमीं में था दफनाया, 
युद्ध नीति की यह पावन गाथा, 
गीता, कुरान, बाईबल ने सिखाया,
अटल ने मित्रता का हाथ अपनाया, 
दुश्मन को धूल चटाने के खातिर, 
आॅपरेश "सफेद सागर "था चलाया, 
जंग जीतकर उन युद्धवीरों ने, 
नाम हिंदुस्तान का विजय पाया। 

-Vimla Choudhary 
26/7/2021

©vks Siyag #kargilvijaydiwas 
#KargilDay 
#KargilDiwas🙏 
#IndianArmy 
#Indian #deshkeveer 
#26july🇮🇳🙏 1999
#nojotopoem❤️ 
#vkssiyag
vkssiyag1555

vks Siyag

Silver Star
Growing Creator
streak icon1