ये कैमरा सब देखता है ! पाप पुन्य, अच्छा बुरा, सही गलत, ये हमारे मन का कैमरा है जो सत्य दिखाता है ! जो फोटो खिची है वही आऐगी ! जैसे पाप का घड़ा भर जाने पर मनुष्य का अंत निश्चित है उसी तरह कर्म का फल इंसान को भोगना है यहीं इसी पृथ्वी पर पाप क्या है =वेश्या का पैसा, वेश्या पर खर्च करने वाला, रिश्वत लेने वाला, बयाज मे पैसा लेना, दहेज़ लेना, किसी की बेटी पर जुल्म करना, सांस पर जुल्म करना, रेप करना, मानव अंग तस्करी, जानवर पक्षी को मारना या खाना, किसी को भी कष्ट पहुंचना कोई भी हो किसी की आह लेना, खून के आँसू रुलाना, किसी को ब्लैक मेल करना पैसा की खातिर, किडनैप करना, सब समझदार है सब जानते है फिर भी पाप करते है, आपकी आँख का कैमरा सब देखता है,मानव अब भी सभल जा कैमरा सब देख़ रहा है, पाप का घड़ा भर रहा है ! pooja udeshi, ✍️ कैमरा सब देख़ रहा है #paap #Paapi #worldphotographyday