#OpenPoetry कोरे कागज की इजाजत पर हुक्म मिला है कलम को चलने का कलम भी अदब की तमिल को समझे यह साझेदारी अमर कहानी होती है कागज और कलम बेजुबा नी होती है कोरे कागज पर कलम चलती है सिर झुकाकर कागज़ भी कलम को इजाजत देता है अपने सीने पर लिखने की इसीलिए मुंह से बोला गया झूठ और कलम से लिखा गया सच मानते हैं Gudvin.barche@g