मेरी जेब में एक कागज़ है कागज़ पे एक नज़्म है नज़्म में एक महबूबा है महबूबा की भूरी आंखें हैं आंखों में एक ख़्वाब है ख्वाब में एक नदी है नदी में एक कश्ती है कश्ती में एक मल्लाह है मल्लाह के होंठों पे एक गीत है गीत में कायनात है एक कायनात मेरी जेब है मेरी जेब में पैसे हैं ©Anant Nag Chandan मेरी जेब में एक कागज़ है कागज़ पे एक नज़्म है नज़्म में एक महबूबा है महबूबा की भूरी आंखें हैं आंखों में एक ख़्वाब है ख्वाब में एक नदी है नदी में एक कश्ती है कश्ती में एक मल्लाह है