Today's Weather वर्षों बित गए आज भी वहीं सूर्य का ताप वो गिर रही कहीं ओस और कहीं पानी भी बन रहा भाप वो सुबह की किरण आ जाती दिन भर गर्म मिजाज लेकर सामने शाम होते ही ठंडक है आ जाती मौसम में और रात आ जाती है उस गर्म हवा को थामने हर तरफ खिल रही कली होती है जब गर्मियों के प्यार की शुरुवात ठंड से निकल रही होती है मोहब्बत है हो जाती तपती गर्मी से जब धूप हो तेज और नन्हीं आँखे है सो जाती है उतनी ही नरमी से एक खास किस्म जिसे कहते है लड़की उसे हुआ है गर्मी से प्यार चेहरे पे स्कार्फ और fashion के लिए कपड़े पड़े है बेसुमार कहीं पर हाय तौबा गर्मी की और कहीं मौसम को देखो इतनी धूप में बारिश हद हो गयी है यार बेशर्मी की ।। ©Ravinder Sharma #Grmi #mausam #AajMausam