तेरी मोहब्बत तेरी मोहब्बत में कुछ ऐसी पाक़िजगी थी, हमारे दिल में तेरे अलावा किसी का भी ख्याल नहीं आया.. मोहब्बत, मोहब्बत सुना था मैंने, लोगों से बहुत बार, तुम दिल लगा तब जाकर ये मोहब्बत का मसला समझ आया.. शायद मैं भी एक भिड़ का हिस्सा था, जिसको जिन्दगी जीनी नहीं आती थी तेरी मोहब्बत में कुछ एसा जादू था, जिन्दगी जीनी भी सिख ली, और मेरे लहजे में एक तहज़ीब भी आया #mohabbat