Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहाँ हर चीज की कीमत होती है मुफ्त कुछ भी मिलता नही

यहाँ हर चीज की कीमत होती है
मुफ्त कुछ भी मिलता नहीं
ये दुनियां बड़ी ज़ालिम है, सब कुछ
बिकता है, यहाँ कुछ भी रहता नहीं
बिक जाता है, वजूद इंसानियत का
बिक जाता है ईमान
यहाँ हर चीज की कीमत होती है
मुफ्त का कुछ भी नहीं
धरे रह जातें है, सब रिश्ते नाते
धरे रह जाती है,पहचान बस रह
जाती है, दुनियां में एक कीमत
मामूली इंसान
बदल सको तो अब भी वक़्त है
खुद को बदल दो ए इंसान
क्यूँ इतना गिर गया पीछे,पैसों
के ए इंसान
खो दी है, पहचान अपनों की,
खो दिया सम्मान, अब तो आंखे
खोल देखो तुम क्या रह गया पास
तुम्हारे ए मामूली इंसान

©पथिक
  #मोल ए ज़िन्दगी

#मोल ए ज़िन्दगी #कविता

191 Views