Nojoto: Largest Storytelling Platform

#AzaadKalakaar बहुत मुसीबतों से आजादी हमने पायी थी

#AzaadKalakaar बहुत मुसीबतों से आजादी हमने पायी थी
ना जाने कितने वीरों ने अपनी जान गंवाई थी।
आजादी की लड़ाई में पूरा हिन्दुस्तान रोया था
किसी ने अपना पति तो किसी ने बेटा खोया था।
15अगस्त1947 को आजादी का दिन आया
शान से अपना तिरंगा आसमान में लहराया।
आजादी के इतने सालों बाद भी आजादी नहीं मिल पायी है
देश में अब भी धर्म,जाति,भ्रष्टाचार की लड़ाई है।
आजादी की एक लड़ाई हमें फिर से लड़नी होगी
सब कुछ भूल आगे बढ़े तब जीत हमारी होगी।
जात,पात का भेद नहीं हर हिन्दुस्तानी प्यारा है
आओ सब मिलकर बोलें हिन्दुस्तान हमारा है।
जय हिंद जय भारत।

©Vishal Garg Visarg आजादी 

#AzaadKalakaar #aazadi #India #Tiranga #lovemyindia #Nojoto #nojotohindi
#AzaadKalakaar बहुत मुसीबतों से आजादी हमने पायी थी
ना जाने कितने वीरों ने अपनी जान गंवाई थी।
आजादी की लड़ाई में पूरा हिन्दुस्तान रोया था
किसी ने अपना पति तो किसी ने बेटा खोया था।
15अगस्त1947 को आजादी का दिन आया
शान से अपना तिरंगा आसमान में लहराया।
आजादी के इतने सालों बाद भी आजादी नहीं मिल पायी है
देश में अब भी धर्म,जाति,भ्रष्टाचार की लड़ाई है।
आजादी की एक लड़ाई हमें फिर से लड़नी होगी
सब कुछ भूल आगे बढ़े तब जीत हमारी होगी।
जात,पात का भेद नहीं हर हिन्दुस्तानी प्यारा है
आओ सब मिलकर बोलें हिन्दुस्तान हमारा है।
जय हिंद जय भारत।

©Vishal Garg Visarg आजादी 

#AzaadKalakaar #aazadi #India #Tiranga #lovemyindia #Nojoto #nojotohindi