Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मनुष्य की इच्छाशक्ति चरित्र से उत्पन्न होती

White मनुष्य की इच्छाशक्ति चरित्र से उत्पन्न होती है और चरित्र कर्मों से गठित होता है.
अतएव जैसा कर्म होता है इच्छाशक्ति की अभिव्यक्ति भी वैसी होती है.  




संसार में प्रबल इच्छाशक्ति संपन्न जितने महापुरुष हुए हैं, 
वे सभी धुरन्धर कर्मा दिग्गज आत्मा थे.

©सुमन मनोहर चतुर्वेदी
  #life_quotes #लाइफ_स्टोरी