Nojoto: Largest Storytelling Platform

White याद से जाते नहीं सपने सुहाने और तुम लौट कर आ

White याद से जाते नहीं सपने सुहाने और तुम लौट कर आते नहीं गुजरे ज़माने और तुम सिर्फ दो चीज के  जिनकों खोजती है जिंदगी गीत गाने गुनगुनाने के बहाने और तुम..

 दफ्तरों में दर्द के शिकवे गिले होते नहीं मेज़ पर तय आंसुओं के मामले होते नहीं फाइलों में धड़कनों के बंद मत करिए कभी कागजों पर जिंदगी के फैसले होती नहीं..

 डल गया दिन और अपना ख्याल तक आया नहीं रात आई तो किसी के आरजू में कट गई बेरहम दुनिया में जीना था बहुत मुश्किल मगर जिंदगी खामोशियों से गुप्तगू में कट गई..


 ख्वाब नाजुक थे छू लेने से बिखर जाते थे इसीलिए हम उन्हें बिन छेड़े गुजर जाते थे और महाभारत पर्दा हटाए ना गया रुख से कभी पहली कोशिश में ही वह शर्म से मर जाते थे..


 हमने भी रेत को मिट्टी में पकड़ना चाहा भूल बैठे कि वह हर बार फिसल जाती है हमने सपनों की हकीकत को न समझा अब तक आंख के खुलते ही दुनिया बदल जाती है.... 😔😔😔😔😔


 हर नए मोड़ पर बस एक नया गम चाहा गहरे जख्मों  के लिए थोड़ा सा मरहम चाहा हमने जो चाहा उसे पाया हमेशा लेकिन एक अफसोस यही है कि बहुत कम चाहा..... 😭😭😭😭

©Neelam Modanwal
  #Free  R... Ojha Anshu writer Yusuf Shayar New कलम की ताकत हूं मैं कलम मेरी पहचान Mahi  आशुतोष पांडेय (Aashu) सनातनी वंदना .... डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर vineetapanchal Satish  Andy Mann Pooja jitendra karnawat KK क्षत्राणी Barshu Kumar