तुम को ही पाक़-ज़ात बोलेंगे तुम को ही काएनात बोलेंगे तेरे आने से चल रही साँसे तुम को आब-ए-हयात बोलेंगे (आब-ए-हयात:- अमृत) बोल तेरे शहद से मीठे हैं तुमको नग़मा नबात बोलेंगे, (नबात:-मीठा) बुझ सके प्यास,दीद है ऐसी ज़िंदगी की फ़ुरात बोलेंगें, (फ़ुरात:-मीठा पानी) बन के आए मेरे लिए नेमत आफ़ियत वाली रात बोलेंगे। (आफ़ियत:-सुख,चैन) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नेमत" "nemat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है उपहार, वरदान, उपकार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है boon, gift, beneficence. अब तक आप अपनी रचनाओं में उपहार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नेमत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- है इश्क़ वो नेमत जो ख़रीदी नहीं जाती ये शय है ख़ुदा-दाद ख़ुदा-दाद रहेगी