Nojoto: Largest Storytelling Platform

आम का पेड़ Read in caption बसंत आगमन की सूचना

 आम का पेड़



Read in caption  बसंत आगमन की सूचना देता था मेरे अंगने में खड़ा वह आम का पेड़,उसकी टहनियों पर झूलते मेरा बचपन बीता।
न जाने कितने पक्षियों का आसरा था वह आम का पेड़,
बसंत के आगमन पर खिल उठता था मंजरियों से ;मानो किसी नई नवेली दुल्हन को गहनों से लकदक कर दिया हो ।
उसके फल गर्मियों में शीतलता का अनुभव कराते थे ,
तपती दुपहरी में सब उसके नीचे सुकून पाते थे ।
अब मेरा गांव से नाता ना रहा 
बसंत का आना-जाना चलता रहा
 आम का पेड़



Read in caption  बसंत आगमन की सूचना देता था मेरे अंगने में खड़ा वह आम का पेड़,उसकी टहनियों पर झूलते मेरा बचपन बीता।
न जाने कितने पक्षियों का आसरा था वह आम का पेड़,
बसंत के आगमन पर खिल उठता था मंजरियों से ;मानो किसी नई नवेली दुल्हन को गहनों से लकदक कर दिया हो ।
उसके फल गर्मियों में शीतलता का अनुभव कराते थे ,
तपती दुपहरी में सब उसके नीचे सुकून पाते थे ।
अब मेरा गांव से नाता ना रहा 
बसंत का आना-जाना चलता रहा