दिल मेरा छलक ना जाये प्यार मे भटक ना जाये । तुझको पाने का जुनून ये कदम बहक ना जाये । जलता है ये दिल मेरा शोले मे दहक ना जाये । शबनमी सुबह जो हो बुलबुले चहक ना जाये। राज़ है तेरा मेरा दुनिया ये परख ना जाये । जलते है बहुत यहा किसको ये खटक ना जाये। कर भी दे अब तो इज़हार क्यु खुदा झिझक ना जाये। #cinemagraphabid #proposedayspecial #yqbaba #yqsayyed #yqsheroshayri