सुनो!! बस इतनी सी इस दिल की आज़मायिस् है। तेरा हाथ मेरे हाथों में रहे इसके सिवा ना कोई ख्वाहिस् है। कदम जितने दफा बढ़ाऊ तेरा होना हर बार मैं पाऊँ।। ज्यादा कुछ तो नही चाहिए तुमसे मगर जब भी लड़खड़ाऊँ तेरे बाहों का सहारा ही पाऊँ। मंज़ूर है न 😂 ©unmukt sanjana #Paglpn #unmuktsanjana #Love