जब शुरू किया तो मैं बिल्कुल अकेली थी थोड़ी उदास थी पर आशा से भरी थी जब कदम बढ़ाए चारों ओर मेरे ,मेरे खिलाफ आवाजें खड़ी थी उनको सहते- सहते मैं थोड़ा आगे बढ़ी थी एक जुगुनू की भांति कभी जलती कभी बुझती मेरी सांसे भी पल-पल पर थी अटकती आज खड़ी हूं मैं मेरे सपने की तरह मुश्किलें को चीरकर तय किया मैंने अर्श से फर्श तक का सफर #challengeno6. 👇 Collabwith #the_speed_of_motivation हार नही मानी फिर भी चलता रहा मैं इस सन्दर्भ में लिखिए अर्श से फर्श तक का सफर .......... 👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर जरूर पढ़ें ! 👉8lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !