Nojoto: Largest Storytelling Platform

दस साल बाद- एक मुलाक़ात यह 10 साल



             
दस साल बाद- एक मुलाक़ात
यह 10 साल पहले की बात है.. मैं और प्रीतम बचपन के दोस्त थे.. यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया यह पता ही ना चला.. जैसे वैसे ही हमारी दोनों की पढ़ाई खत्म हुई.. प्रीतम आगे पढ़ने के लिए लंडन को जा रहा था.. उसी दिन मैं भी उसे छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची.. उस दिन बताने वाली थी मेरी दिल की बात.. मगर उतने में अनाउंसमेंट हुआ..वो हड़बड़ाहट से चले गया.. ठीक कल को 10 साल हुआ..
कल सुबह 10:00 बजे मेरी दरवाजे की घंटी बजी.. खोल की देखी तो.. वहां प्रीतम खड़ा हुआ था.. मैं 10 साल पहले देखी  ठीक वैसे ही है.. बिल्कुल ना बदला.. अचानक से जेब में से एक फूल निकाला.. मेरे सामने बैठा.. मुझे कहने लगा क्या तुम मुझसे शादी करोगी.. यह देखे कि मैं हैरान हो गई.. मैं भी खुशी में उसको "हा" कह दी.. अब हम दोनों भी खुश है  मेरा 10 साल का प्यार सच हो गया..







 #nastowrimo #dassaalkikahani


             
दस साल बाद- एक मुलाक़ात
यह 10 साल पहले की बात है.. मैं और प्रीतम बचपन के दोस्त थे.. यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया यह पता ही ना चला.. जैसे वैसे ही हमारी दोनों की पढ़ाई खत्म हुई.. प्रीतम आगे पढ़ने के लिए लंडन को जा रहा था.. उसी दिन मैं भी उसे छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची.. उस दिन बताने वाली थी मेरी दिल की बात.. मगर उतने में अनाउंसमेंट हुआ..वो हड़बड़ाहट से चले गया.. ठीक कल को 10 साल हुआ..
कल सुबह 10:00 बजे मेरी दरवाजे की घंटी बजी.. खोल की देखी तो.. वहां प्रीतम खड़ा हुआ था.. मैं 10 साल पहले देखी  ठीक वैसे ही है.. बिल्कुल ना बदला.. अचानक से जेब में से एक फूल निकाला.. मेरे सामने बैठा.. मुझे कहने लगा क्या तुम मुझसे शादी करोगी.. यह देखे कि मैं हैरान हो गई.. मैं भी खुशी में उसको "हा" कह दी.. अब हम दोनों भी खुश है  मेरा 10 साल का प्यार सच हो गया..







 #nastowrimo #dassaalkikahani
kulkarnik1101

lalitha sai

New Creator