घर छोड़ कर जाना पड़ता है जीवन का तौर उठाना पड़ता है जी मचलता है,कचोट होता है पसंद,नापसन्द में जाना होता है याद तो जैसे साँसे हैं, बिना इसके भी बिताना पड़ता है आदमी प्यार का भूखा होता है दबाये ना दबे यह भाव,पछताना पड़ता है लक्ष्य की प्रेरणा जिस घर से मिली उस घर को बहलाना पड़ता है।। दिल तो बच्चा है। ऐसी भी घड़ी आती है कभी जब घर छोड़ के जाना पड़ता है। #घरछोड़के #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #life #poetry