बहनों की अनकही डोर झूठ बोले तो नजरे चुराए इसलिए वह पकड़ी जाए। सच बोलूं तो वो चिड़ जाए, गुस्से से वह गाल फुलाए। डाँटकर हमें वह खुद उदास हो जाए, फिर हमारे झगड़े को यूं तुरंत भगाए। बिन कहे हर वक्त साथ निभाए, जब देखूं उसे तो परछाई नजर आये। छोटी-छोटी बातों में नखड़े दिखाए, मेरी प्यारी बहना मुझे ऐसे सताए। ©Evelyn Seraphina Happy sisters day 2024 #sistersbond #sisterslove #Sisters #parchai #writer