Nojoto: Largest Storytelling Platform

बो नहीं मेरा मगर उससे मुहब्बत हैं तो हैं, ये अगर

बो नहीं मेरा मगर उससे मुहब्बत हैं तो हैं, 
ये अगर रस्मो रिबाजो से बगावत हैं तो हैं,
सच को मैने सच कहा,
जब कह दिया तो कह दिया.!
अब जमाने की नजर में ये हिमाकत हैं तो हैं,
कब कहा मैने की वो मिल जाए मुझे, मैं उसे.!!
गैर न हो जाए वो बस इतनी हसरत हैं तो हैं,
जल गया परवाना अगर,तो क्या खता हैं शम्मा की,
रात भर जलना-जलाना उसकी किस्मत हैं तो हैं, 
दोस्त बन कर दुश्मनों सा...बो सताता हैं मुझे...
फिर भी उस जालिम पर मरना...
अपनी फितरत हैं तो हैं...!!!


                       बादशाह...🤴

©TUMHARE__ALFAZ__
  #फितरत हैं तो हैं...🖤

#फितरत हैं तो हैं...🖤 #Poetry

32,090 Views