Nojoto: Largest Storytelling Platform

कान्हा तोरी बंसी की धुन में मंत्रमुग्ध में होई रे,

कान्हा तोरी बंसी की धुन में मंत्रमुग्ध में होई रे,
तन मन हृदय और पूर्ण आत्मा से मैं तुझमें समायी रे ,
कर दे रहम अब न बंसी रोक मन ने ये लालसा जगायी रे,
मोहे सुध ना रही अब किसी बात की तोरी धुन कुछ ऐसे छाई रे....

©Rahgujar
  #kanha #Krishnalove #shrikhrishna #krishna_flute